शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

लाइट, कैमरा, ऐक्शन के साथ आरक्षण का मुहुर्त शॉट हुआJ

bhopal20jan2011

भोपाल। लंबे अरसे से सुर्खियों में चली आ रही प्रकाश झा की मल्टी स्टारर फिल्म 'आरक्षण' का गुरुवार को रिजवान बाग में मुहुर्त शॉट हुआ। राजनीति के बाद आरक्षण प्रकाश झा की लगातार दूसरी फिल्म है, जिसे भोपाल की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया जा रहा है। हालांकि महानायक अमिताभ बच्चन अभी मौजूद नहीं हैं। बिग बी इस फिल्म के लीड रोल के साथ-साथ भोपाल के जमाई भी हैं। लिहाजा फिल्म यूनिट के अलावा भोपाल भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

लाइट कैमरा एक्शन के साथ मुहुर्त शॉट में दिखाया गया कि चौकीदार प्रिंसिपल के बंगले का गेट खोलता है। और वे प्रिंसिपल हैं डॉ. प्रभाकर आनंद यानि महानायक अमिताभ बच्चन। जो इस फिल्म में कॉलेज के एक प्रिंसिपल की भूमिका में नजर आएंगे। खुशी की बात यह है कि महानायक पहली बार अपने ससुराल में शूटिंग करेंगे। मुहुर्त शॉट के बाद इस लिहाज से ससुराल पक्ष के लोग अर्थात भोपाल वासी अपने जमाई बाबू के स्वागत के लिए आतुर हैं। एक बार फिर प्रकाश झा ने ठंड के इस मौसम में फिल्म की सरगर्मी को बढ़ा दिया है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रकाश झा ने बताया कि आरक्षण कोई नया विषय नहीं है, काफी समय से यह चला आ रहा है। वह हमेशा अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दे को सामने लाने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म के माध्यम से आरक्षण जैसे मुद्दे को समाज में लाने की कोशिश की जा रही है। वादे के मुताबिक भोपाल की खूबसूरती को एक बार फिर इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजनीति में भी यहा के दर्शक और सरकार का पूरा सहयोग मिला था। इस बार फिर से भोपाल की जनता से उसी प्यार और समर्थन के बल पर इस फिल्म को भोपाल में शूट किया जा रहा है।

यहां यह गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म के दूसरे प्रमुख कलाकार सैफ अली खान का भी भोपाल के साथ नजदीकी रिश्ता है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी का भोपाल नवाब के साथ सगा संबंध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें