मप्र के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
भोपाल, 18 जनवरी 2011। मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख बदलने के साथ मौसम में भी उतार चढ़ाव का दौर जारी है। दिन में जहां तेज धूप सर्दी से राहत दिला रही है, वहीं रातें अब भी सर्द हैं।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी हवाएं जहां सर्दी बढ़ा जाती हैं, वहीं दक्षिण हवाएं मौसम में गर्माहट ला देती है। यही कारण है कि प्रदेश में जो हवाएं अपना असर दिखाती हैं, उसी के मुताबिक मौसम का मिजाज हो जाता है।
प्रदेश में सबसे सर्द स्थान रायसेन रहा, जहां तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कई अन्य हिस्सों में भी तापमान पांच डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं दिन में हवाएं सर्दी का अहसास कराने वाली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। इतना ही नहीं दिन का तापमान बढ़ेगा, वहीं रात के तापमान में गिरावट बनी रहेगी।
Date: 18-01-2011 Time: 13:35:59
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें