मंगलवार, 18 जनवरी 2011

उपयंत्री की मौत के बाद हाउसिंग बोर्ड में हंगामा

उपयंत्री की मौत के बाद हाउसिंग बोर्ड में हंगामा
भोपाल। हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ एक उपयंत्री की रविवार देर रात हार्टअटैक से मौत हो गई। इस पर सोमवार को बोर्ड के उपयंत्रियों ने मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। उपयंत्रियों का आरोप था कि बोर्ड उपयंत्रियों को लेखा परीक्षा के लिए बाध्य कर रहा है। इसके चलते सभी तनाव में हैं। इसी कारण उपयंत्री एआर मंसूरी की मौत हुई है।
प्रदर्शनकारियों ने दोपहर दो बजे बोर्ड के अरेरा हिल्स स्थित मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी की, लेकिन कमिश्नर और अध्यक्ष दोनों के न होने पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया। अचानक हुए इस प्रदर्शन से बोर्ड के कई अधिकारी सकते में आ गए। मंगलवार को कमिश्नर से मुलाकात का आश्वासन मिलने के बाद उपयंत्रियों ने अपना आंदोलन खत्म किया।
क्या है मामला
गौरतलब है कि रविवार को रीवा में उपयंत्री के तौर पर पदस्थ ५२ वर्षीय एआर मंसूरी को हार्टअटैक आने के बाद एटीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। वे मंदसौर के रहने वाले थे। भोपाल में पिछले नौ दिनों से श्री मंसूरी बोर्ड द्वारा प्रमोशन के लिए आयोजित अकाउंट की ट्रैनिंग ले रहे थे। इसके बाद उन्हें इसकी परीक्षा देना था। उनके साथियों का कहना है कि उन्हें अपने घर जरूरी काम से जाना था, लेकिन प्रमोशन और परीक्षा की चिंता की वजह से वे नहीं जा पाए। साथ ही बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था।


Date: 18-01-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें