गुरुवार, 20 जनवरी 2011

मुख्यमंत्री ने जैत में जन-सुनवाई की

मुख्यमंत्री ने जैत में जन-सुनवाई की


Bhopal: Thursday, January 20, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज सीहोर जिले के ग्राम जैत में जन-सुनवाई कर जन-समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किये और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवेदन सौंपकर जन-समस्याओं के निराकरण कराने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-सुनवाई में 200 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया। उन्होंने बीमार व्यक्तियों का मौके पर मौजूद चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण और जरूरी उपचार कराया। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए आवेदनों में ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत पोल लगाने, सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों संबंधी आवेदन शामिल थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी बाकी नहीं रखी जायेगी और जन-समस्याओं का गंभीरता के साथ निदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान जन-सुनवाई के दौरान ग्रामीणों से आत्मीयतापूर्वक मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी आवेदनों पर जरूरी कार्यवाही की जायेगी।





--------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें