बुधवार, 19 जनवरी 2011

मध्य प्रदेश में बनेगी फिल्म सिटी


भोपाल, संस्कृति व जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकात शर्मा ने कहा कि फिल्म निर्माताओं की मध्य प्रदेश में बढ़ती रुचि उत्साहवर्धक है और निश्चित ही अगले एक वर्ष के भीतर फिल्म सिटी के निर्माण की परिकल्पना आकार लेगी। इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। शर्मा ने मंगलवार को यहां शीशमहल में चल रही 'राख' फिल्म के शूटिंग का क्लैप देकर शुभारंभ किया।

फिल्म का निर्माण मनोरमा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की निर्माता निर्देशक तनुजा चन्द्रा हैं। इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री रायमा सेन, अभिनेता वीर दास एवं राजीव खण्डेलवाल सहित फिल्म की पूरी यूनिट उपस्थित थी।

संस्कृति मंत्री ने फिल्म का निर्माण मध्यप्रदेश में करने के लिए फिल्म की संपूर्ण यूनिट को बधाई दी। राख फिल्म की पूरी शूटिंग उज्जैन और भोपाल में हो रही है। शर्मा ने कहा कि शूटिंग की दृष्टि से प्रदेश में काफी लोकेशन है। राजनीति फिल्म की पूरी शूटिंग प्रदेश में ही हुई है। आरक्षण फिल्म की शूटिंग भी प्रदेश में होगी, ऐसा फिल्म के निर्माता प्रकाश झा ने बताया है। वे प्रदेश में फिल्म का संस्थान भी बनाना चाहते है। संस्कृति मंत्री ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में पूरा सहयोग दिया जाएगा।

फिल्म की अभिनेत्री रायमा सेन ने कहा कि वे पहली बार प्रदेश आई हैं और यहां की खूबसूरती देखकर अत्यंत प्रभावित हुई हैं। अभिनेता राजीव खण्डेलवाल ने प्रदेश के अपने अनुभव सुनाए। उन्होंने कहा कि समृद्ध संस्कृति और परंपरा वाले इस प्रदेश में फिल्मकारों के लिए बहुत अच्छे अवसर है। संस्कृति संचालक श्रीराम तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें