बुधवार, 19 जनवरी 2011

पाला प्रभावित किसानों को दिल खोलकर दें राहत राशि - शिवराज सिंह

पाला प्रभावित किसानों को दिल खोलकर दें राहत राशि - शिवराज सिंह

भोपाल 19 जनवरी 2011। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को अल्प प्रवास पर नरसिंहपुर जिले की तेन्दूखेड़ा तहसील के ग्राम हीरापुर का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर श्री विवेक पोरवाल से जिले में तुषार-पाला से प्रभावित फसलों की जानकारी ली और निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को दिल खोलकर राहत राशि वितरित करें। जिससे किसानों की अधिक से अधिक मदद हो सके। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है।
इस अवसर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग राज्यमंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, तेन्दूखेड़ा के क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भ्रमण के दौरान ग्राम हीरापुर में नर्मदा तट पर स्थित प्रसिद्ध मां नर्मदा देवी मंदिर में पूजन किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी उनके साथ थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें