राजधानी सहित प्रदेश भर में हेलमेट अभियान फलाप
भोपाल, 19 जनवरी 2011। मप्र में एक जनवरी से हेलमेट अनिवार्य किये जाने के बाद भी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं। प्रतिदिन हो रहे हादसों के बावजूद लोग स्वयं हेलमेट पहनने को तैयार नहीं है। एक बार फिर हेलमेट अभियान लाप हो गया है, जबकि हर साल सड़क दुर्घटना में सैकड़ों दोपहिया वाहन चालकों की मौत हो जाती है।
पुलिस एवं प्रशासन को अब सख्ती बरतना पड़ेगी, तब शायद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने लगें। यातायात पुलित प्रदेष क किसी भी जिले में दोपहिया वाहन चालकों पर पूरी तरह हेलमेट तो अनिवार्य रुप से लागू नहीं करवा पाई, लेकिन वर्ष 2010 में हेलमेट नहीं पहनने वाले ऐसे 70 हजार से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। पिछले कई सालों में पुलिस चालानी कार्रवाई के माध्यम से ही हेलमेट अनिवार्यता लागू करने की भरसक कोषिष में लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेष में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने की मुहिम कई सालों से चल रही है। यातायात पुलिस अपने इस अभियान में सफल नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें