सोमवार, 3 जनवरी 2011
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के प्रदर्शन से जनजीवन प्रभावित
Jan 03, 01:43 pm
रायपुर। सामाजिक कार्यकर्ता बिनायक सेन और दो अन्य लोगों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा के विरोध में नक्सलियों द्वारा दो से आठ जनवरी तक मनाए जा रहे विरोध सप्ताह के दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्रों में जनजीवन बाधित हुआ।
अदालत ने 24 दिसम्बर को सेन, नक्सलियों की विचारधारा के समर्थक नारायण सान्याल और कोलकाता के व्यवसायी पीयूष गुहा को राजद्रोह का दोषी ठहराते हुए उन्हे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के प्रदर्शन के चलते लौह अयस्क की ढुलाई तथा दंतेवाड़ा जिले के बैलाडिला में खनन कार्य भी प्रभावित हुआ।
बस्तर क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। नक्सलियों के प्रदर्शन की वजह से लोग घरों से बाहर बहुत कम निकल रहे है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में वाहन नहीं चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र के पांच जिलों नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के दूरदराज वाले इलाकों में दर्जनभर सड़कों को अवरूद्ध कर दिया जिससे जनजीवन बाधित हुआ।
नक्सलियों के विरोध-प्रदर्शन का असर देश की लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड पर भी पड़ा है। कंपनी की माल ढुलाई कम से कम 20 फीसदी तक प्रभावित हुई है।
कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक माल की ढुलाई दिन में तो नहीं प्रभावित हुई लेकिन रात में रेलवे द्वारा अपने रैकस वापस ले लिए जाने से ढुलाई प्रभावित हो रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें