सोमवार, 3 जनवरी 2011

13 जनवरी तक एनआईए की हिरासत में असीमानंद


इससे पहले एनआईए हैदराबाद की मक्का मस्जिद विस्फोट के आरोपी असीमानंद को पिछले महीने हैदराबाद से लेकर आई थी और उन्हें 23 दिसंबर को यहां स्थित अदालत में प्रस्तुत किया था। अदालत ने पहले असीमानंद को एनआईए की एक दिन की हिरासत में भेजा था क्योंकि उस दिन अदालत के न्यायाधीश अवकाश पर थे।

24 दिसंबर को असीमानंद की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें एनआईए के विशेष न्यायाधीश रीतू गर्ग की अदालत में प्रस्तुत किया गया जिन्होंने उन्हें आज तक की हिरासत में भेज दिया था। अदालत में आज सुनवाई बंद कमरे में हुई क्योंकि एनआईए ने इससे पहले इस मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर इसके संबंध में आवेदन दिया था। एनआईए ने अदालत से असीमानंद से समझौता विस्फोट मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में भेजने का अनुरोध किया।

हरियाणा के पानीपत जिले में फरवरी 2007 को हुए समझौता ट्रेन विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे। सीबीआई ने असीमानंद को 19 नवंबर को मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में उनकी कथित भूमिका लेकर गिरफ्तार किया था। इसमें नौ लोग मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें