भुवनेश्वर [जागरण संवाददाता]। उड़ीसा के जाजपुर जिले की पुलिस ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मार गिराया। घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक, 12 राइफल और अन्य सामान मिला है। मारे गए माओवादियों में तीन महिला नक्सली शामिल हैं। इस मुठभेड़ में सात-आठ माओवादी के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस को भारी पड़ता देख कई माओवादी भागने में सफल भी हुए हैं।
बताया गया है कि शनिवार की देर रात पुलिस ने टमका-कालियापाणी के मध्य स्थित जंगली इलाके में माओवादियों के चल रहे प्रशिक्षण शिविर पर धावा बोला, जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली। इस जंगली इलाके में दो माओवादी कैंप चलाए जा रहे थे। जिस कैंप पर पुलिस ने धावा बोला वहां 30 से 35 माओवादियों का प्रशिक्षण चल रहा था। अचानक पुलिस पहुंचने से माओवादी संभल नहीं पाए और मुठभेड़ में ढेर हो गए। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए निकट के एक अन्य शिविर में मौजूद कई माओवादी भागने में सफल रहे। जिले के डीएसपी डीएस कुंट्टे ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें