शिवराज के गांव रामकथा सुनने पहुंचे आडवाणी
भोपाल, 15 जनवरी 2011। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत में रामकथा चल रही है। रामकथा सुनने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शनिवार को वहां पहुंचे।
मुख्यमंत्री शिवराज का गांव सीहोर जिले में स्थित है। जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की सात दिवसीय रामकथा शुक्रवार से ही शुरू हो गई है।
इस कथा का आयोजन 'मां सुंदर देवी कथा समिति' की ओर से किया गया है। नर्मदा नदी के तट पर रामकथा की शुरुआत के मौके पर शिवराज ने पत्नी साधना सिंह, पिता प्रेम सिंह चौहान व मां काशीबाई के साथ पोथी पूजन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें