बुधवार, 19 जनवरी 2011
यूएनआई ला रहा है अपना टेलीवीजन चैनल
एक टेलीवीजन न्यूज एजंसी के बतौर काम कर रहा यूएनआई टेलीवीजन अगले तीन महीनों के अंदर अपना न्यूज लांच करने की तैयारी कर रहा है. यूएनआई न्यूज एजंसी के बैनर तले यूएनआई टेलीवीजन की शुरूआत यशवंत देशमुख ने की है जिसके संपादक के बतौर फिलहाल प्रदीप सिंह काम देख रहे हैं.
एजंसी के बतौर यूएनआई टेलीवीजन की शुरूआत नवंबर 2009 में की गयी थी. वर्तमान समय में यह एजंसी प्रतिदिन 90 खबरें तक अपने प्रसारकों को दे रहा है. यूएनआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब यूएनआई टेलीवीजन न्यूज में बड़ा पहल करने जा रही है. वह कम खर्चीली टेक्नालाजी के जरिए एक ऐसा समाचार चैनल शुरू करने की योजना पर काम कर रही है जो स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठा सके. बताया जा रहा है कि टेलीवीजन चैनल शुरू करने के पीछे यूएनआई टेलीवीजन के सलाहकार प्रशांत टंडन काम कर रहे हैं. इंडिया टीवी में रहे प्रशांत टंडन हाल में ही टीवी9 की नौकरी छोड़कर यूएनआई टेलीवीजन से जुड़े हैं.
चैनल के लांच करने के पीछे जो सोच काम कर रही है वह यह कि आज देश में कोई भी समाचार चैनल ऐसा नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर पर खबरों का प्रसारण करता हो. मंहगी टेक्नालाजी और मानव संसाधन ने हिन्दी अंग्रेजी के सभी चैनलों को अपना पैर पसारने से रोक रखा है. ऐसे में यूएनआई टेलीवीजन आम चलन में इस्तेमाल हो रही टेक्नालाजी के जरिए न्यूज गैदरिंग और टेलिकास्टिंग का प्रयोग करना चाहता है. चैनल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चैनल सिटिजन जर्नलिस्ट और आरटीआई एक्टिविस्टों को ज्यादा से ज्यादा अपने साथ जोड़कर समाचार चैनल लांच करना चाहता है. टेक्नालाजी के स्तर पर चैनल ऐसा प्रयोग करने की सोच रहा है ताकि टीवी में लाइव रिपोर्टिंग के लिए मंहगे खर्च को लगभग शून्य किया जा सके और लाइव रिपोर्टिंग भी हो जाए. इसके िलए चैनल के सलाहकार आधुनिकतम तकनीकि के सहारे आगे बढ़ने की योजना पर काम कर रहे हैं.
ऐसी संभावना है कि आगामी दो से तीन महीने में चैनल ऑन एयर हो जाएगा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें