चीनी सैनिकों ने पिछले वर्ष अधिकतर समय शांतिपूर्ण रहने के बावजूद 2010 के अंत में दक्षिण-पूर्वी लद्दाख क्षेत्र स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की और ‘यात्री प्रतीक्षालय’ का निर्माण कर रहे एक अनुबंधकर्ता तथा उसके दल को काम रोकने की चेतावनी दी।
विवरणों के अनुसार, चीनी सैनिकों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का एक मोटरसाइकल सवार कर्मी भी शामिल था। इन सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के देमचोक क्षेत्र के गोम्बीर इलाके में प्रवेश किया और वहाँ प्रतीक्षालय बना रहे असैन्य कर्मियों को धमकाया। प्रतीक्षालय बनाने की योजना को राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने मंजूरी दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें