सरकार बनने पर असम सहित सभी पूर्वोत्तर राज्यों से बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने का वायदा करते हुए भाजपा ने सरकार से धर्म के आधार पर उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आए हिन्दू विस्थापितों को शरण तथा सुरक्षा देने की माँग की है।
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने पार्टी कार्यकारिणी में पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर पारित प्रस्ताव के बारे में शनिवार को यहाँ यह बात कही। यह प्रस्ताव पार्टी महासचिव रविशंकर प्रसाद ने पेश किया, जिसका समर्थन पूर्व सांसद तापिरगाव ने किया। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के तहत पूर्वोत्तर राज्यों में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन राज्यों में भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठियों को वापस भेजा जाएगा।
उन्होंने धर्म के आधार पर उत्पीड़ित हो भारत आए हिन्दू विस्थापितों के प्रति पार्टी की ओर से पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से उन्हें शरण, सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा करने की माँग की। उन्होंने इस घुसपैठ को पूर्वोत्तर राज्यों के ताने-बाने के लिए खतरनाक और अशांति फैलाने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पूर्व राजग सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पृथक मंत्रालय बनाया था, लेकिन अब पूर्वोत्तर में कांग्रेस शासित सरकारें वोट बैंक की खातिर घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं। इसीलिए देश में मतदाताओं की कुल संख्या में 1.6 प्रतिशत तथा असम में सात प्रतिशत वृद्धि हुई है। असम के नेकलियाजूली में तो यह वृद्धि 23 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें