
दिग्विजय दे सकते हैं करकरे से बातचीत का प्रमाण
भोपाल 3 जनवरी 2011। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह 26 नवंबर 2008 के मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे से अपनी बातचीत का प्रमाण दिल्ली में मंगलवार को पेश कर सकते हैं।
भोपाल में रविवार को कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने मुम्बई हमले में शहीद हेमंत करकरे से उनकी बातचीत के बारे में प्रश्न किया। इस पर उन्होंने कहा, ''मैं इस बारे में मंगलवार को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर रहा हूं, वहां इस बारे में जानकारी दूंगा।''
ज्ञात हो कि गत 26 नवंबर 2008 को मुम्बई में हुए आतंकवादियों के हमले में एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे शहीद हुए थे। पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि हमले से कुछ घंटे पहले उनकी करकरे से फोन पर बात हुई थी। इस बातचीत में करकरे ने उन्हें बताया था कि वह दबाव में हैं।
इस खुलासे के बाद दिग्विजय सिंह पर चौतरफा हमले हुए थे और कांग्रेस तक ने इस बयान को लेकर दिग्विजय से किनारा कर लिया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित अन्य दलों ने उनसे इस बातचीत का प्रमाण मांगा।
दिग्विजय के मोबाइल फोन का नंबर भोपाल से जारी है। करकरे से अपनी बातचीत का प्रमाण के लिए उन्होंने दूरसंचार निगम के महाप्रबंधक को आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने अपनी मोबाइल से की गई बातचीत का ब्योरा मांगा था। इस पर महाप्रबंधक ने ब्योरा देने में असमर्थता जताई कि बातचीत की तारीख को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लिहाजा यह ब्योरा उनके पास उपलब्ध नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें