सोमवार, 3 जनवरी 2011

सर्द हवाओं से कंपकपाया मध्य प्रदेश

सर्द हवाओं से कंपकपाया मध्य प्रदेश
भोपाल 3 जनवरी 2011। सर्द हवाओं ने पूरे मध्य प्रदेश को कंपकपा दिया है और शीतलहर का असर लगातार बढता ही जा रहा है। यही कारण है कि तापमान दो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर-दक्षिण हवाओं का असर लगातार बढ़ रहा है और इसी के कारण प्रदेश में ठंड अपना असर दिखा रही है। यहां सबसे ठंडा उमरिया रहा, जहां तापमान दो डिग्री पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिनों मे ठंड कम होने के कोई आसार नहीं है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में धूप खिली हुई है और वह ठंडी हवाओं के बीच हर किसी को राहत दे रही है।
Date: 03-01-2011 Time: 12:17:15

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें