भोपाल/ग्वालियर,
सड़क निर्माण में घोटाले को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को
भोपाल ग्वालियर व शिवपुरी में इंजीनियरों के घर पर छापामार कार्रवाई की।
शुक्रवार को सुबह के समय लोकायुक्त पुलिस कार्यपालन यंत्री आलोक चतुर्वेदी के भोपाल के नारायण नगर और ग्वालियर के गोविंदपुरी स्थित घर पर छापा मारने पहुंची। चतुर्वेदी वैसे तो लोक निर्माण ंिवभाग में इंजीनियर हैं, लेकिन वर्तमान में सड़क विकास निगम में प्रतिनियुक्ति पर हैं। दूसरा छापा शिवपुरी में एक उपयंत्री रामनिवास शर्मा के घर पर मारा गया। शर्मा के विदिशा स्थित निवास पर भी छापा मारा गया। ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस चतुर्वेदी के जिस मकान की तलाशी लेने पहुंची, वह कुछ समय पहले उन्होंने बेच दिया था। लिहाजा अब लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर में दूसरी संपत्तियों को खोजने में लगी हुई है। इसके अलावा शिवपुरी के इंजीनियर के घर पर कुछ कागजात लोकायुक्त की ओर जप्त किए गए हैं। लोकायुक्त की यह कार्रवाई प्रदेश के दूसरे शहरों में इंजीनियरों के घरों में भी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें