सोमवार, 10 जनवरी 2011

मध्यप्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारिया व्यापक स्तर पर जारी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारिया व्यापक स्तर पर जारी है। प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में शीतलहर के कारण पहली से आठवीं की कक्षाओं में अवकाश घोषित होने से विद्यार्थी सूर्य नमस्कार में भाग नहीं लेंगे। हालांकि सरकार ने छुट्टियों में कटौती के अधिकार जिला कलेक्टरों को सौंप दिए हैं। अधिकांश जिलों में मंगलवार से स्कूल लगने की संभावना है। भोपाल कलेक्टर ने मंगलवार से स्कूलों का पूर्व घोषित अवकाश रद्द कर दिया है।

इस साल होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार में लाखों विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक समस्त स्कूलों में होगा।

राज्य शासन ने सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन को सफल बनाने तथा बाद में उसका पालन प्रतिवेदन भेजने के लिए सभी कलेक्टरों, सीईओ जिला पंचायत, लोक शिक्षण के संभागीय संयुक्त संचालकों आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्तों, उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचायरें तथा डीपीसी को निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सहायक संचालक डॉ. महेश जैन को सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में सभी शिक्षण संस्थाओं से भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अद्भुत उपहार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें