भारतीय रेल देश-प्रदेश के विकास का प्रतीक - श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी को ग्रीन सिग्नल दे किया रवाना
Bhopal: Thursday, January 27, 2011:
--------------------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय रेल की प्रगति देश-प्रदेश के विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिस पर सभी को गर्व है। श्री चौहान आज हबीबगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण में आयोजित हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 12529 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल का बटन दबाकर पहली यात्रा के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश का विकास और रेल एक दूसरे के पर्याय है। रेल के बिना विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। श्री चौहान ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस से राजा भोज के नगर भोपाल और रानी दुर्गावती की नगरी जबलपुर के मध्य कनेक्टिविटी की प्रमुख आवश्यकता पूरी हुई है। इस सौगात के लिए वे केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय का आभार ज्ञापित करते है।
श्री चौहान ने कहा कि विकास के लिए संकीर्णता को छोड़ बड़े दिल के साथ एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। बड़े दिल वाले ही बड़े काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मिलने वाली प्रत्येक सौगात का वह खुलकर स्वागत करते हैं और इस कार्य में सहयोग करने वालों के प्रति आभार ज्ञापित करने में भी वे किसी प्रकार की कंजूसी नहीं करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस यदि भोपाल-जबलपुर स्टेशनों के मध्य पिपरिया और गाडरवारा में भी रूके तो क्षेत्रीय लोगों को भी कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के रेलवे स्टेशन विश्व-स्तरीय बने, इसके लिए जरूरी सभी प्रयासों में प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग करेगी।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने राजा भोज की नगरी के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की अपेक्षा की। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने ट्रेन शुरू करने के लिए रेल प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने भोपाल-मुंबई के लिए प्रतिदिन गाड़ी शुरू किए जाने की मांग की। सांसद श्री कैलाश जोशी ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल के नागरिकों को जबलपुर आने-जाने की नई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि हबीबगंज स्टेशन को सुंदर और सर्व सुविधायुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इटारसी को प्रदेश के तीन आदर्श स्टेशनों में शामिल किया गया है। उन्होंने मुम्बई-भोपाल के लिए नई रेल गाड़ी शुरू करने के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत बताई।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि आवागमन की सुविधा विकास की अनिवार्य शर्त है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास सामूहिक प्रयासों से ही होता है। इसलिए विकास की सौगात सभी के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने ट्रेन शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय के प्रति आभार ज्ञापित किया।
प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक श्री घनश्याम सिंह ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत कर वक्तव्य दिया। भोपाल एकेडमी के सदस्यों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत का गायन किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री ध्रुवनारायण सिंह, विधायक सर्वश्री विश्वास सांरग, जितेन्द्र डागा, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, रेलकर्मी और नागरिक उपस्थित थे।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें