गुरुवार, 27 जनवरी 2011

राजा भोज की प्रतिमा राजधानी की नई पहचान बनेगी

राजा भोज की प्रतिमा राजधानी की नई पहचान बनेगी

श्री बाबूलाल गौर और श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने स्थल निरीक्षण किया
Bhopal: Thursday, January 27, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर और संस्कृति एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज राजा भोज की प्रतिमा के अनावरण के प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बंध में आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। मंत्रिगण बोट क्लब पर पहुँचे और वहाँ आयोजन के लिए बनने वाले मंच तथा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के स्थान को देखा। उन्होंने तैयारियों को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उनके साथ महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक, संस्कृति विभाग के संचालक श्री श्रीराम तिवारी के साथ ही नगर निगम तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि राजा भोज के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों की शुरूआत 28 फरवरी को भोपाल ताल में राजा भोज की प्रतिमा के अनावरण के साथ हो जाएगी। राजा भोज की प्रतिमा अनावरण समारोह साधारण समारोह नहीं है बल्कि यह राजधानी भोपाल की नई पहचान का समारोह है। इस समारोह में राजधानी को उसी तरह से सजाया जाएगा जैसा राजधानी बनते समय सजाया गया था।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रतिमा अनावरण समारोह इस भव्यता और गरिमा के साथ होगा, जो कि लम्बे समय तक राजधानी वासियों की स्मृति में ताजा रहेगा। महापौर श्रीमति कृष्णा गौर ने कहा कि प्रतिमा अनावरण समारोह में हर व्यक्ति को शामिल करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

अधिकारियों ने समारोह की रूप रेखा और आयोजन स्थल के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा भोज की प्रतिमा के अनावरण को प्रदेश के गौरव और स्वाभिमान के रूप में भव्यता के साथ 28 फरवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया है। उसी समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई है और श्री बाबूलाल गौर एवं श्री लक्ष्मीकांत शर्मा आज बोट क्लब तथा मूर्ति स्थापना स्थल पहुँचकर तैयारियों के लिए मौके पर आवश्यक निर्देश दिये।






--------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें