सोमवार, 10 जनवरी 2011

व्यापारियों को कसाई समझकर पीटा

भोपाल, इंदौर, रविवार रात हाट से बछड़े और गाय खरीदकर ट्रक में ले जा रहे व्यापारियों को दो घंटे तक शिवसैनिकों की गुंडागर्दी का सामना करना पड़ा। हाट से जानवर खरीदकर ले जा रहे किसानों को कसाई समझकर रोका गया और बुरी तरह पीट डाला।

पालदा नाके पर रविवार रात तीन आयशर गाड़ियों में बैल और गाय ले जाने की सूचना पर शिवसैनिक और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर गाड़िया रोक ली । गाड़ियों के ड्राइवर, क्लीनर और व्यापारियों को उतारकर पीटा गया और उनके मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिए। व्यापारी बार-बार समझाते रहे कि वो कसाई नहीं, किसान हैं और हाट बाजार से जानवरों को खरीदकर ले जा रहे हैं। मगर हुड़दंगियों ने एक न सुनी और सबको एक तरफ बैठाए रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों को शिवसैनिकों के चंगुल से छुड़ाया। व्यापारियों का कहना था कि अवैध वसूली के चलते उनके साथ मारपीट की गई है। शिवसैनिक उनसे पैसे की माग कर रहे थे और पैसे न देने पर उनकी पिटाई की गई। जबकि शिवसैनिक गोवध की बात पर अड़े रहे। देर रात से चला हंगामा सुबह तक होता रहा और हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने व्यापारियों के कागजात देखकर शिवसैनिकों को वहा से विदा किया और यातायात चालू करवाया। पुलिस ने किसी भी पक्ष के खिलाफ केस दर्ज होने की बात से इंकार किया है।
10-1-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें