मंगलवार, 4 जनवरी 2011

घरेलू हिंसा के मामले बैतूल सबसे आगे

घरेलू हिंसा के मामले बैतूल सबसे आगे
भोपाल, 4 जनवरी 2011। मध्य प्रदेश में घरेलू हिंसा के सबसे ज्यादा मामले बैतूल में दर्ज किए गए हैं। यह संख्या पूरे प्रदेश में दर्ज मामलों के मुकाबले लगभग 40 फीसदी है। प्रदेश में घरेलू हिंसा की कुल 10 हजार 944 शिकायतें दर्ज की गई हैं।
सरकारी तौर पर जारी किए गए ब्यौरे में बताया गया है कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता मुहैया कराने के लिए उषा किरण योजना अमल में लाई गई है। इस योजना के तहत अब तक 10 हजार 944 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इनमे से तीन हजार 691 शिकायतों का परामर्श और 759 का न्यायालय द्वारा निराकरण किया गया है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकायतें बैतूल जिले में चार हजार 672 दर्ज की गई, उनमें से 2131 का निराकरण किया गया। इसी तरह रीवा में 535, मंदसौर में 275, दमोह में 227, शहडेाल में 184, झाबुआ में 171, शाजापुर मे 166, खण्डवा में 131, भोपाल में 126 शिकायतों का निपटारा किया गया।
गौरतलब है कि महिला संरक्षण अधिनियम 2005 घरेलू हिंसा के विरुद्ध संरक्षण व सहायता का अधिकार देता है। इसी के तहत राज्य में उषा किरण योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत पीड़ितों को अस्थाई आश्रय, कानूनी सहायता, चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता, हेल्पलाइन, आर्थिक सहायता, विपणन व्यवस्था, पुनर्वास, आवश्यक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
प्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए महिला बाल विकास विभाग ने परियोजना अधिकारियों को संरक्षण अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। इतना ही नहीं जिला स्तर पर परामर्श सेवाएं देने की भी व्यवस्था की गई है।
Date: 04-01-2011 Time: 17:07:11





All Rights are reserved by www.prativad.com Design and Developed by prativad

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें