शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
टेलीफोन पर टेप हुई वार्ता के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और केंद्र सरकार से एक याचिका के संबंध में जवाब तलब किया है जिसमें टेलीफोन पर टेप हुई वार्ता के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है।
न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति एके गांगुली की एक पीठ ने शुक्रवार को सिंह और सरकार से एक स्वैच्छिक संगठन सेंटर फार पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन की याचिका पर जवाब तलब किया है जिसने पूर्व मुख्य न्यायाधीश वाई के सभरवाल के 12006 में इसे कहे जाने से रोकने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। पीठ ने यह आदेश संगठन की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए दिया और कहा कि यह व्यापक जन हित में है।
संगठन ने सभरवाल के आदेश को हटाने की मंाग करते हुए तर्क दिया कि इस प्रकार की रिकार्डिग उपयुक्त नहीं होगी लेकिन अगर इस बातचीत से अवैध और संदेहास्पद सौदे की जानकारी मिले तो इन्हें सामने लाना जन हित में होगा। अदालत ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई एक फरवरी के लिए स्थगित कर दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें