शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
टेलीफोन पर टेप हुई वार्ता के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है।
पुणे। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कहा कि देश में नक्सलवाद विदेशी नहीं, घरेलू समस्या है और नक्सपंथियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा करना चाहिए।
आडवाणी ने कहा कि यह एक घरेलू समस्या है। उन्हें [नक्सलियों को] लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा करना चाहिए।
पूर्व उप प्रधानमंत्री ने यहां एमआईटी में आयोजित छात्र संसद को संबोधित करने के बाद प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि नक्सलपंथियों को हिंसा का रास्ता त्यागने के लिए रजामंद किया जाना चाहिए।
आडवाणी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अवैध आव्रजन, खास कर बांग्लादेश से होने वाले आव्रजन से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है और सरकार को इससे निबटने के लिए कदम उठाना चाहिए।
पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश का निर्माण भारत के समर्थन से हुआ। हम उस देश से अवैध आव्रजन स्वीकार नहीं करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें