शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

26 जनवरी को पूरे प्रदेश में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

लोकतंत्र का उत्सव : भारत पर्व

26 जनवरी को पूरे प्रदेश में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
Bhopal: Thursday, January 13, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र का लोक उत्सव के रूप में भारत पर्व का आयोजन होगा।

संस्कृति, जनसंपर्क एवं उच्च शिक्षा मंश्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क संचालनालय के सहयोग से स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस महाआयोजन में मध्यप्रदेश की 100 से अधिक कला मंडलियों के लगभग 2500 से अधिक कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य, नाटक, लोक एवं आदिवासी कलाओं की राष्ट्र को समर्पित समवेत प्रस्तुतियाँ होंगी।

इस वर्ष कोई 27 नाटक, लोक एवं आदिवासी नृत्य 39, लोक गायन, कव्वाली, भजन एवं सुराज गान की 25, नृत्य नाटिका की 7, शास्त्रीय नृत्य की 11 प्रस्तुतियां शामिल की गयी हैं।

भारत पर्व की सतीश मेहता, गोपाल दुबे, प्रेम गुप्ता, मनोज मिश्रा, विजय सोनी, हिमांशु राय, माधव बारीक, संदीप श्रीवास्तव, तरूण दत्त पांडे, नीति श्रीवास्तव, राजकुमार रायकवार, प्रवीण चौबे जैसे रंग निर्देशकों के नाटक प्रदर्शित होंगे। वहीं अर्जुनसिंह धुर्वे, सपना धर, विमल सोनरिया, जुगल नामदेव, राकेश यादव, महेन्द्र डेहरिया के मनमोहक लोक नृत्यों एवं भुवनेश कोमकली, उर्मिला देशपांडे, भेरूसिंह चौहान, कालूराम बामनिया, शिवभाई गुप्ता, रंजन सूर्यवंशी, कमल रायकवार के लोक गीतों की प्रस्तुतियों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में आशीष दाशोत्तर, लोकेश दुबे, शोभना प्रधान, संतोष अग्निहोत्री के सुराज गान रंग बिखरेंगे तथा रश्मि राठौर, माधव बारीक, नुपूर दुबे, योगिता माण्डलिक, विमल सिनोरिया, श्वेता शर्मा, यास्मीन सिंह, आरती सिंह, मोहिनी मोघे की नृत्य नाटिका और शास्त्रीय नृत्य विशेष आकर्षण होंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी।

उल्लेखनीय है कि स्वराज संस्थान द्वारा विगत तीन वर्षों से आयोजित भारत पर्व श्रृंखला को मध्यप्रदेश में उत्साहजनक प्रोत्साहन मिल रहा है। यही कारण है कि अत्यंत कम समय में ही भारत पर्व ने मध्यप्रदेश में लोक उत्सव के रूप में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें