सोमवार, 3 जनवरी 2011

गुलाब की छह सौ से ज्यादा किस्में आई प्रदर्शनी में


गुलाब की छह सौ से ज्यादा किस्में आई प्रदर्शनी में
भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार से शुरू हुई गुलाब प्रदर्शनी में फूलों के राजा गुलाब की 600 से ज्यादा किस्में प्रदर्शित की गई। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उदघाटन नए साल के पहले दिन राज्य के गृह मंत्री उमाशकर गुप्ता ने एक खुशनुमा समारोह में किया।
गुलाबों के करीब 5 हजार 600 से अधिक नमूने इस आयोजन में शामिल किये गये हैं। प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आये प्रतिभागियों ने गुलाब प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है।
गुप्ता ने तुलसी नगर क्षेत्र में लिंक रोड नं.-1 पर स्थित गुलाब उद्यान में आयोजित इस विशिष्ट प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल में गुलाब की विभिन्न किस्मों और विभिन्न रंगों के गुलाबों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर संचालक उद्यानिकी श्रीमती रश्मि अरुण शमी और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के पदाधिकारी भी उनके साथ थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में गृह मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि गुलाब आनंद और उल्लास का प्रतीक है। इस प्रदर्शनी में खिले हुए असंख्य रंग-बिरंगे गुलाबों के बीच पहुंचकर व्यक्ति सब कुछ भूलकर आनंदित हो जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि नववर्ष 2011 की शुरूआत के मौके पर गुलाब प्रदर्शनी का यह अनूठा आयोजन हम सभी के लिये खुशियों का प्रतीक है।
Date: 02-01-2011 Time: 10:08:55

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें