महिला ने चार जुडवा बच्चों को जन्म दिया
भोपाल 31 दिसंबर 2010। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा शहर के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है।
छिंदवाडा के नीरजा नर्सिंग होम में बुधवार को शहडोल जिले की नीरजा श्रीवास्तव .20. को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया और बुधवार की रात को नर्सिंग होम की डाक्टर नीरजा तिवारी खरे की देखरेख में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। डा. नीरजा ने दूरभाष पर बताया कि निर्धारित अवधि 40 सप्ताह से पहले 31 वें सप्ताह में ही इन बच्चों का जन्म होने से वह सामान्य रूप से थोडे कम वजन के है। चारों बच्चें पूरी तरह से स्वस्थ्य है और इन सभी की वर्तमान स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है वह जीवित रह सकते है !
डा. नीरजा ने बताया कि इन चार बच्चों में तीन बालिका और एक बालक है। श्रीमती श्रीवास्तव का विवाह के बाद यह पहला प्रसव है और उसका पति 28 वर्षीय आशीष श्रीवास्तव शहडोल में मेडिकल स्टोर्स की दुकान संचालित करता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के साधन सुविधायुक्त चिल्ड्रन वार्ड में चारों बच्चों पर डाक्टरों की टीम सतत नजर रखे हुए है!
डा. नीरजा ने बताया कि भारत में प्रसव के दौरान एक साथ दो अथवा तीन जुडवा बच्चें होते रहे है. लेकिन चार बच्चों का एक साथ जन्म लेना और जीवित रहने के प्रकरण बिरले ही होते है। उन्होंने बताया कि मेडिकल साइंस के हिसाब से इस तरह एक साथ चार जुडवा बच्चें 10 लाख गर्भवती महिलाओं में से किसी एक महिला को ही होते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें