श्री अटल बिहारी वाजपेई देश के मुकुटमणि - शिवराजसिंह चौहान
वृद्धजनों के सम्मान से आसरा वृद्धाश्रम में मना पूर्व प्रधानमंत्री का 86 वाँ जन्म-दिवस
25 दिसंबर 2010। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेई को देश का मुकुटमणि बताया है। उन्होंने कहा कि हिमालय से भी ऊँचे और समुद्र से गहरे व्यक्तित्व के धनी श्री वाजपेई ने भारत ही नही विश्व के नेता के रूप में मान्यता हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जीवन के हर क्षण को भारत माता की सेवा में समर्पित करने वाले श्री वाजपेई के सपनों के भारत के निर्माण के लिये सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं से पूरे समर्पण से कार्य करने का आव्हान किया। श्री चौहान स्थानीय शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित आसरा वृद्धाश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के 86वें जन्म-दिवस पर आयोजित वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से श्री वाजपेई के शतायु होने की कामना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व की देश को जरूरत है। उन्होंने श्री वाजपेई के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर आसरा वृद्धाश्रम के रहवासी 103 वर्षीय श्री फकीरचंद, 95 वर्षीय श्री लाहौरीमल और श्रीमती राधाबाई पाठक, श्रीमती मधुकांता तिवारी को लड्डू खिलाकर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म-दिवस मनाया। उन्होंने वृद्धजनों के आशीर्वाद से अटल जी के स्वस्थ होने की भी कामना की। कार्यक्रम में वृद्धजनों को कम्बल भी भेंट किये गये। राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा ने श्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व को चुम्बकीय बताया। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी ने अपनी सर्वमान्य नेतृत्व क्षमता से बिरला उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री झा ने पूर्व प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और ग्वालियर को श्री वाजपेई जैसे अपने माटी पुत्र पर गर्व है, जो साधारण परिवार में जन्म लेकर न केवल प्रधानमंत्री बना बल्कि प्रधानमंत्री पद को गौरवान्वित भी किया। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्री झा ने अपना स्वागत करवाने से इंकार करते हुए वृद्धजनों का पुष्प पंखुरियाँ बरसाकर अभिनंदन किया। अतिथियों ने आश्रम के प्रबंधक श्री रामचन्द्र भार्गव का भी अभिनंदन किया।
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक श्री विश्वास सारंग और श्री जितेन्द्र डागा, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया', भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष श्री ओम यादव, भाजपा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती माया सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री श्री रामेश्वर शर्मा और सुश्री सरिता देशपांडे, सह संगठन मंत्री श्री अरविन्द मेनन, कार्यालय मंत्री श्री आलोक संजर, नानकराम वाधवानी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा ने किया।
Date: 25-12-2010 Time: 18:54:47
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें