डीजीपी का फरमान, सारे एसपी चार रातें गांवों में ठहरे
भोपाल, 25 दिसंबर 2010। प्रदेश में बढते अपराधों से परेशान होकर डीजीपी ने सभी एसपी को फरमान दिया है कि वे महीने में कम से कम चार रातें गांवों में गुजारें। जो ऐसा नहीं करते पाया गया या उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी श्री एस.के. राउत ने बताया कि इसके अलावा महीने भर किन-किन गांवों में जाकर उन्होंने अपराध की समीक्षा कर रात गुजारी है, उसका लेखा-जोखा भी शीर्ष पुलिस अधिकारियों को देना होगा। जाहिर सी बात है कि इस फैसले से कई पुलिस अधीक्षक खफा रहते हैं। उनका मानना है कि गांवों में रात गुजारना बेहद मुश्किल है, क्योंकि वहां बिजली, पानी, सड़कें सहित कई समस्याएं हैं, लेकिन डीजीपी के मुताबिक पुलिस अधीक्षकों को हर हाल में चलना ही होगा। लेकिन इसके बाद भी अगर अपराधों पर अंकुश नहीं लगा तो आगे और कड़ी योजना बनाई जाएगी।
प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ही पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में एसपी को रात गुजारने को कहा गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इसी हिदायत के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षकों को रात गुजारने का आदेश जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें