बुधवार, 22 दिसंबर 2010

ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बुजुर्गों पर लाठीचार्ज

ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बुजुर्गों पर लाठीचार्ज
भोपाल 22 दिसंबर 2010। ग्वालियर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे बुजुर्गों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी कांग्रेस विधायक व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा और वृद्धावस्था पेंशन न मिलने से परेशान महिलाओं तथा बुजुर्ग मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। इन हितग्राहियों के साथ कांग्रेस विधायक प्रदयुम्न सिंह व कार्यकर्ता मौजूद थे।
महापौर कार्यालय के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों ने मांगों को लेकर महापौर समीक्षा गुप्ता का वाहन रोकने की कोशिश की। इसी को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का मुक्की हुई तथा पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों के साथ बुजुर्गों पर भी जमकर लाठियां भांजीं। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
वहीं महापौर समीक्षा गुप्ता का कहना है कि 31 दिसंबर तक आर्हताएं पूरी करने वाले सभी हितग्राहिओं को अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। अपात्रों को किसी कीमत पर पेंशन नहीं दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें