बुधवार, 22 दिसंबर 2010

ग्रामीण परिवहन सेवा से मिलेगी सुविधा और रोजगार

ग्रामीण परिवहन सेवा से मिलेगी सुविधा और रोजगार
एक हजार मार्गों की पहचान, दो सौ के परमिट जारी, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्रामीण सेवा यान रवाना
भोपाल 22 दिसंबर 2010। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं के विस्तार के साथ परिवहन सेवा उपलब्ध करवायी जायेगी। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध होगा। श्री चौहान ने ग्रामीण परिवहन सेवा से जुड़े निजी बस आपरेटरों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दें। राज्य शासन की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण परिवहन को बढावा देने के लिये प्रति यात्री प्रति सीट प्रति माह टैक्स में अत्यधिक कमी कर 20 रूपये प्रति सीट कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीण सेवायान को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
श्री चौहान ने कहा कि कंप्यूटर सुविधाओं से युक्त एकीकृत जांच चौकियां भी स्थापित की जायेगी। परिवहन कार्यालयों को भी आधुनिक बनाने के लिये बजट प्रावधान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक-निजी सहयोग के माध्यम से लोक सेवाओं के विस्तार की पहल की है। उन्होंने कहा कि उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा जो इस सुविधा से वंचित रह गये हैं। श्री चौहान ने सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से नागरिक सेवाओं में सुधार करने के परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की संभावना समाप्त करने के लिये कंप्यूटर संचालित व्यवस्थाओं को बढ़ावा दिया जायेगा।
वित्त मंत्री श्री राघवजी ने कहा कि ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरूआत कर मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा अपने संसाधनों से 250 से कम आबादी वाले गांवों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रगति का आकलन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति से किया जा सकता है।
परिवहन मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बेहतर परिवहन सुविधा के बिना गांव की प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरूआत होने से कई समस्याएं हल हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण परिवहन सेवा के संचालन से जुड़े 200 बस संचालकों को परमिट प्रदान किये। प्रत्येक संभाग से दो बस संचालकों ने मुख्यमंत्री के हाथों प्रतीक स्वरूप परमिट ग्रहण किये। श्री चौहान ने इस अवसर पर परिवहन विभाग की योजनाओं का संक्षिप्त विवरण देने वाली पुस्तिका और मंदसौर के अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री सूरज नागर उज्जैनी द्वारा ग्रामीण परिवहन सेवा पर आधारित गीत की आडियो सी.डी.का विमोचन भी किया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करने में मध्यप्रदेश ने उल्लेखनीय पहल की है। अभी एक हजार ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों की पहचान की गई है। इनमें से 200 मार्गों पर 6-21 सीटों वाली बसों के संचालन के लिये परमिट जारी किये गये हैं। ग्रामीण सेवा यान वाहनों के दोनों ओर 10 से.मी. चौड़ी सफेद रंग की रिबिन पर नीले रंग से ग्रामीण सेवा यान लिखा जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में 20 रूपये प्रति सीट प्रति माह की दर से टैक्स लिया जायेगा।
प्रमुख सचिव परिवहन श्री रामानुजम ने विभाग की योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी। कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पुलिस महानिदेशक श्री एस.के.राउत,प्रदेश के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन व्यवसायी उपस्थित थे। परिवहन आयुक्त श्री एस.एस.लाल ने आभार व्यक्त किया।



Date: 22-12-2010

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें