शनिवार, 25 दिसंबर 2010
महिलाओं के स्तन का विकास अन्य किसी स्तनपायी से ज्यादा जल्दी होता है।
पुलिस निरीक्षक मकसूद-उज-जमान का कहना है कि रमजान को गिरफ्तार किया जा सकता है। भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस ने एक यूनिवर्सिटी टीचर के ख़िलाफ प्रश्नपत्र में अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कश्मीरी विभाग में प्रोफेसर शाद रमजान पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों को प्रश्नपत्र में एक अश्लील पैरा अनुवाद करने के लिए दिया था। ये प्रश्नपत्र उन्होंने यूनिवर्सिटी के पहले साल के छात्रों के लिए सितंबर में हुई परीक्षा के लिए बनाया था।
जिस पैरा का अनुवाद किया जाना था उसमें एक वाक्य था कि महिलाओं के स्तन का विकास अन्य किसी स्तनपायी से ज्यादा जल्दी होता है।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि हमें इस बारे में शिकायत मिली थी और जब हमने इस पर विषयों के जानकारों से बात की तो उन्होंने प्रोफ़ेसर रमजान को परीक्षा से संबंधित किसी भी काम के लिए अयोग्य करार दिया।
मामला दर्ज
पुलिस निरीक्षक मकसूद-उज-जमान ने ये जानकारी दी है कि रमजान को गिरफ्तार किया जा सकता है जबकि प्रोफेसर रमजान का कहना है कि वे इस मामले में दोषी नहीं है।
रमजान का कहना है कि सभी कश्मीरी लेखकों का ये मानना है कि ज्ञान का भंडार बनने के लिए और निर्देशों को माध्यम देने के लिए कश्मीरी भाषा को रहस्यवादी काव्य से आगे बढ़ना होगा और उसमें प्रकृति और समाजिक विज्ञान के अंश भी शामिल किए जाने चाहिए।
प्रोफेसर रमजान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकारी नीतियों के तहत प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को कश्मीरी पुस्तकों में एड्स और अन्य विषयों पर ज्ञान दिया जा रहा है। उनका कहना था कि मैंने ये पैरा विज्ञान की किताब से लिया था। अगर इसमें कोई आपत्ति है तो पहले उस किताब पर ही रोक लगा देनी चाहिए।
प्रोफेसर रमजान इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि कश्मीरी शिक्षक समुदाय और कॉलेज के छात्र उनका समर्थन करेंगे या नहीं।
लेकिन इनमें कुछ एक छात्रों का मानना था कि सार में जो सवाल पूछा गया उससे गुस्सा भड़का था लेकिन ये छात्र खुलकर प्रोफेसर के समर्थन में नहीं आएँगे। कुछ लोगों का मानना है कि भाषा या साहित्य के छात्रों के लिए ऐसी प्रश्नपत्र बनाने की कोई जरूरत नहीं थी।
इससे तीन हफ्ते पहले कॉलेज के एक अन्य शिक्षक प्रोफ़ेसर नूर मोहम्मद भट्ट को भारत विरोधी सवाल पूछने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।
प्रोफेसर नूर ने पहले साल के छात्रों के लिए अंग्रेजी भाषा का जो प्रश्नपत्र बनाया था उसमें एक भारत विरोधी सवाल को शामिल किया था। अब वे हिरासत में हैं। कश्मीरी समाज आंशिक तौर पर रूढ़िवादी है तो कुछ उदारवादी भी।
घाटी में लड़के और लड़कियाँ एक साथ पढ़ाई करते हैं और महिलाए राजनीति में भी सक्रिय हैं। साथ ही प्रशासनिक सेवाओं में भी वह अच्छे पदों पर हैं।
प्रेम विवाह को यहाँ का समाज स्वीकृति देता है लेकिन प्रेमी युगलों को यहाँ की पुलिस पकड़ लेती है। मेडिकल कॉलेज में छात्र छात्राएँ सेक्स के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन बाहर नहीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें