नई दिल्ली ।। सिंह ने बीजेपी नेता अनंत कुमार से नीरा की करीबी का जिक्र करते हुए कहा है कि कुमार नीरा को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराते थे।
गुरुवार को अचानक सामने आए राव धीरज सिंह ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से फोन पर बातचीत करते हुए कई सनसनीखेज आरोप लगाए। सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और नीरा राडिया ने मिलकर कई सौदों को अंजाम दिया।
राव धीरज सिंह को अब तक नीरा राडिया का एक्स बिजनेस पार्टनर बताया जाता रहा है, जिन पर 2003 में राडिया के 18 वर्षीय बेटे को किडनैप करने का आरोप भी लग चुका है। लेकिन, न्यूज चैनल ने गुरुवार को दावा किया कि उसके पास ऐसे दस्तावेज और (सिंह के) क्रेडिड कार्ड हैं, जिनमें राडिया को उनकी पत्नी बताया गया है।
सिंह ने आरोप लगाया कि जब एनडीए सरकार के दौरान अनंत कुमार केंद्रीय मंत्री थे, तो उन्होंने नीरा को उनके क्लाएंट की खातिर कई गोपनीय कैबिनेट दस्तावेज मुहैया कराए। सिंह के मुताबिक राडिया ने ज्यूरिख के एक अकाउंट में एक बड़ी रकम भी जमा कराई थी। बकौल सिंह वह खुद भी तब राडिया के साथ थे, जब राडिया ने ज्यूरिख में वह अकाउंट खुलवाया था।
सिंह ने यह भी कहा कि उस अकाउंट में अब भी बडी राशि पड़ी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली आने पर वह बैंक का नाम और अकाउंट नंबर भी बताएंगे।
बाद में नीरा राडिया के वैष्णवी कम्यूनिकेशंस ने एक बयान जारी कर सिंह के सभी दावों का खंडन किया। बयान में कहा गया कि सिंह ने जो कुछ कहा है उसका मकसद नीरा के खिलाफ चल रहे मामलों को प्रभावित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें