शनिवार, 25 दिसंबर 2010
घोटालों के चलते कांग्रेस का चेहरा काला हो गया है
नई दिल्ली।। नीरा राडिया स्कैंडल पर बीजेपी की संलिप्तता के कांग्रेसी आरोपों पर बीजेपी प्रेजिडेंट नितिन गडकरी ने कहा कि चूंकि 2010 में सीडब्लूजी से लेकर 2जी स्पैक्ट्रम तक के घोटालों के चलते कांग्रेस का चेहरा काला हो गया है, इसलिए वह बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रही है। उन्होंने आज पार्लियामेंट ऐनेक्सी में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजिए एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर मेरा नाम तक राडिया से जोड़ना सरासर गलत है। मैं दावा करता हूं कि मैं न कभी नीरा राडिया से मिला हूं और न ही मेरी कभी उनसे बात हुई है। कांग्रेस में अगर साहस है, तो वह तथ्य पेश करे।
गडकरी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि करप्शन रोकने में नाकाम मनमोहन सिंह नैतिक रूप से पीएम के तौर पर असफल हैं। ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लगातार कांग्रेस और पीएम की ओर से बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि डूबती कांग्रेस को बचाने में नाकामयाब पीएम बीजेपी को भी अपने साथ डुबोना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोपों से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा, उल्टा जनता समझ रही है कि इस समय कांग्रेसी बिना तथ्य और सबूतों के हवा-हवाई बातें कर रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें