शनिवार, 25 दिसंबर 2010

सांई धाम मंदिर का स्थापना दिवस समारोह 28 को नेहरू नगर में


सांई धाम मंदिर का स्थापना दिवस समारोह 28 को नेहरू नगर में
भोपाल 25 दिसंबर 2010। सांई सेवा कृपा समिति के तत्वावधान में सांई धाम मंदिर नेहरू नगर का पन्द्रहवां स्थापना दिवस समारोह 28 दिसंबर मंगलवार को धर्मोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अंतरर्गत सांई बाबा के भव्य सिंहासन की स्थापना, सांई बाबा की पालकी का नगर भ्रमण, संत सम्मान एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी सांईधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभात सोनी एवं प्रमोद नेमा ने एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 108 मूर्तियों के भव्य भवन, भारत माता मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है। मंदिर के ऊपर गगन चुम्बी मीनार शिखर पर कलश स्थापना की जायेगी। श्री सोनी ने बताया कि 28 दिसंबर 2010 को नेहरू नगर चौराहा स्थित सांईधाम मंदिर में प्रातः 8 से 9 बजे तक अभिषेक श्रृंगार, हवन पूजा अर्चना पाठ एवं आरती का कार्यक्रम होगा। प्रातः 10 बजे आद्यशक्ति मरी माता दरबार से संत मंगलम बाबा के मार्गदर्शन में सांई बाबा की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकाली जायेगी।
दोपहर 12 बजे सांई धाम मंदिर में पालकी का स्वागत, आरती, आतिथि सत्कार एवं खजाना वितरण, खिचड़ी भंडारा तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। शाम 5 बजे से सांई बाबा के नव निर्मित भव्य सिंहासन का पुजन, अतिथि सत्कार तथा विभिन्न संतों का सम्मान तत्पशचात भजन संध्या और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें