शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

जहरखुरानी कर ट्रेनों में सामान चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार

जहरखुरानी कर ट्रेनों में सामान चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार
भोपाल 24 दिसंबर 2010। दिल्ली, कोटा, इंदौर, लखनऊ और महाराष्ट्र में ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में जहरखुरानी कर यात्रियों का सामान चुराने वाले राजस्थान के पाली जिला निवासी शातिर चोर को शासकीय रेल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रेलवे पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रेलवे पुलिस भोपाल द्वारा पिछले कुछ माह से जहरखुरानी कर यात्रियो का सामान चुराने वाले चोर गिरोह के सदस्यों की धरपकड के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत रेलवे पुलिस ने ऐसे गिरोह के 15 सदस्यो को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया है। इसी कडी में छानबीन के दौरान पता चला कि महाराष्ट्र के पूना से जहरखुरानी के कई मामलों में गिरफ्तार किया गया शातिर चोर राजस्थान के पाली जिले के सांदढी पांडिया मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय भरत अशोक जैन उर्फ सूरज चौरसिया पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है और उसे महाराष्ट्र, गुजरात में ऐसे मामलों को अंजाम देते हुए देखा गया है। इस पर रेलवे पुलिस भोपाल के अधीक्षक दीपक वर्मा के मार्गदर्शन में गठित किये गए एक दल ने सूरज की तलाश शुरू की। इसी दौरान गत आठ दिसंबर को पता चला कि इंदौर..पटना एक्सप्रेस के एसी टू कोच में एक व्यक्ति पर शंका होने पर जब टीसी को इसकी जानकारी दी गई और टीसी कोई कार्यवाही करता उसके पहले यह व्यक्ति ट्रेन से कूदकर भाग निकला, लेकिन उसके द्वारा कोच में छोडे गए सामान में सूरज चौरसिया के नाम का पेनकार्ड पुलिस को मिल गया। पेनकार्ड के इंदौर के पते के आधार पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि सूरज यहां किसी परिवार के साथ रहता था और तीन माह पहले इस परिवार को छोडकर चला गया है। इसके बाद पुलिस ने प्राप्त कडियों को जोडते हुए सूरज को दो दिन पहले भोपाल में गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी का छह लाख रूपये का माल बरामद किया। सूरज ने वर्ष 2003 में गुजरात के अहमदाबाद, सूरज और बडौदा में ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने के 16 और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरो में 22 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। गत अप्रैल माह में सूरज पूना पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था। आरोपी सूरज ने बताया कि वह एसी और स्लीपर कोचों में रिजर्वेशन कराकर सफर करता था और अपनी बर्थ के आसापास के यात्रियों को दूध एवं कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देता और यात्री के बेहोश होने पर उसका सामान चोरी कर फरार हो जाता था।


Date: 24-12-2010 Time: 20:15:07

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें