गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

ऑनलाइन किए जा रहे सभी जिला अस्पताल, स्टाफ को देंगे प्रशिक्षण

ऑनलाइन किए जा रहे सभी जिला अस्पताल, स्टाफ को देंगे प्रशिक्षण
भोपाल 30 दिसंबर 2010। प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में दवाएं हैं या नहीं, जो दवाएं नहीं हैं उनकी सप्लाई का ऑर्डर दिया गया है या नहीं, दवाओं के स्टोरेज व उनकी सप्लाई की स्थिति क्या है? आदि का लेखा-जोखा राजधानी में उपलब्ध रहेगा। एक क्लिक पर हर जिला चिकित्सालय में दवाओं संबंधी हर तरह की अपडेट जानकारी स्वास्थ्य संचालनालय में कम्‌प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सभी जिला चिकित्सालयों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत भोपाल से की गई है। अन्य जिला चिकित्सालयों को कम्‌प्यूटरीकृत करने का काम अंतिम चरण में है। स्टाफ को इस सम्‌बंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जरूरत के आधार पर दवाओं के लिए मांग पत्र भेजा जाएगा। अब तक ड्रग स्टोर की दवाओं का लेखा-जोखा अपडेट नहीं होने के कारण हर साल करोड़ों रुपए की दवाएं खराब हो जाती हैं। एक्सपायरी डेट निकलने तक स्टोर में पड़ी रहती हैं।
ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत प्रदेश के जिला चिकित्सालय ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना और दवाओं को खराब होने से बचाना है। इसकी शुरुआत राजधानी के जिला चिकित्सालय से की गई है। अन्य जिला चिकित्सालयों को भी ऑनलाइन किया जा रहा है।
डॉ. बीएस ओहरी, संयुक्त संचालक, औषधि क्रय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें