गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा
भोपाल 30 दिसंबर 2010। मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को प्रेरित करने तथा अपने मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक बनाने के उद्देश्य से 25 जनवरी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जाएगा। पहली बार आयोजित इस दिवस का उद्देश्य मतदाताओं के नामांकन में वृद्धि कर, वयस्क मताधिकार की अवधारणा को पूरी तरह यथार्थ रूप देकर भारतीय लोकतंत्र की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाना है।
इस आयोजन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों तथा उनके माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग इस बात पर बहुत बल देता है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। इस मकसद से, प्रति वर्ष मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाता है। इसके अलावा, दो संक्षिप्त पुनरीक्षणों के बीच मतदात सूचियों को निरंतर अद्यतन किये जाने का भी प्रावधान है। निर्वाचन आयोग ने महसूस किया है कि निचले स्तर पर मतदाता सूचियों को वार्षिक पुनरीक्षण की कवायद के बावजूद बड़ी संख्या में पात्र (18 वर्ष से अधिक आयु के) मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाते। इस समस्या के समाधान के लिए आयोग ने निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले पात्र मतदाताओं की पहचान के लिए देश के 8 लाख 50 हजार नये मतदान केन्द्रों में एक बड़ी कवयाद की जाए। ऐसे युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कर उन्हें 25 जनवरी को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र दिये जायेंगे। इसके लिए संबंधित मतदान केन्द्र क्षेत्र में संक्षिप्त आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बूथ स्तरीय अधिकारी इन नये पंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन करेंगे। इससे युवाओं में नागरिकता बोध बढ़ेगा और वे अपने मताधिकार का उपयोग करने की ओर प्रेरित होंगे। इस अवसर पर राज्य और जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पंचायत, शैक्षणिक, संस्थाओं, मीडिया तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राज्य स्तर पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।



Date: 30-12-2010 Time: 14:30:51

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें