मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

स्थानीय छात्रों को प्रवेश न देने वाले डी.एड. महाविद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू

स्थानीय छात्रों को प्रवेश न देने वाले डी.एड. महाविद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू
सात दिन में स्पष्टीकरण न देने पर संबद्धता समाप्त होगी
भोपाल 21 दिसंबर 2010। स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने प्रदेश के अनेक डी.एड. महाविद्यालयों द्वारा स्थानीय छात्रों को अपनी संस्थाओं में प्रवेश न देकर राज्य के बाहर के छात्रों को प्रवेश देने पर कड़ा एतराज जताया है। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने डी.एड. महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश संबंधी प्रावधानों के पालन में लापरवाही किये जाने को गंभीरता से लिया गया है तथा इस पर अपनी अप्रसन्नता भी व्यक्त की है। उन्होंने ऐसे महाविद्यालयों पर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। श्रीमती अर्चना चिटनीस के अनुसार मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा डी.एड. महाविद्यालयों को मान्यता संबंधी संबद्धता के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे। डी.एड. महाविद्यालयों को नियमानुसार छात्रों को प्रवेश देकर 15 अक्टूबर तक छात्रों की प्रवेश सूची प्रवेश समिति से अभिप्रमाणित कराकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल को प्रेषित की जाना थी किन्तु डी.एड. महाविद्यालयों द्वारा इन प्रावधानों के पालन में लापरवाही बरती गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश के समस्त ऐसे डी.एड. महाविद्यालयों को नोटिस जारी कर सात दिन में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न किये जाने एवं नियमानुसार प्रक्रिया का पालन न किये जाने पर ऐसे समस्त महाविद्यालयों की संबद्धता समाप्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

1 टिप्पणी:

  1. ऐसे संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाई होनी ही चाहिए । उचित निर्णय !

    जवाब देंहटाएं