सोमवार, 27 दिसंबर 2010

स्वास्थ्य सेवाएं अत्यावश्यक सेवा घोषित

स्वास्थ्य सेवाएं अत्यावश्यक सेवा घोषित
भोपाल 27 दिसंबर 2010। मध्य प्रदेश के पांच चिकित्सा महाविद्यालयों की नर्सों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए हड़ताल पर जाने वालों के खिलाफ अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के चिकित्सा महाविद्यालयों की स्टाफ नर्स ने 27 दिसम्बर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। इस हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होना तय है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर एस्मा लगाने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें