रविवार, 26 दिसंबर 2010

सोनिया का हाल भी इंदिरा जैसा होगा: सिंघल


औरंगाबाद।। कथित भगवा आतंकवाद पर सरकार और कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों के बाद संघ परिवार ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। हिंदू संगठनों के खिलाफ सीबीआई जांच से तिलमिलाए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के मुखिया अशोक सिंघल ने कहा कि आरएसएस या किसी भी हिंदू संगठन के नेता को हाथ लगाया गया तो सोनिया का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा होगा। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ऐसे बयान देने के लिए अशोक सिंघल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने बीजेपी के सीनियर नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज से कहा कि उन्हें आगे आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे सिंघल के बयान से सहमत हैं।

हालांकि, वीएचपी ने सिंघल के बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने चुनावों के संदर्भ में यह बात कही थी। वीएचपी के अनुसार सिंघल ने कहा था कि अगले चुनावों में सोनिया को वैसी ही हार झेलनी पड़ेगी जैसे इंदिरा गांधी को 1977 के आम चुनावों में झेलनी पड़ी थी।

शुक्रवार को औरंगाबद में एक रैली में सिंघल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिंदू संगठनों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। सिंघल ने यहां तक कह डाला कि अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इसी तरह परेशान किया गया तो सोनिया गांधी का भी इंदिरा गांधी जैसा ही हश्र होगा। वीएचपी नेता ने कहा,'राहुल गांधी ने कहा है कि देश में भगवा आतंकवाद सबसे बड़ खतरा है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भगवा पहनने वाले दुनिया में त्याग, प्रेम और सौहर्द के प्रतीक हैं। मुझे बहुत दुख है कि जब पवित्र लोगों का इस तरह से अपमान किया जाता है।' सिंघल ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी देश में अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच मतभेद पैदा करने के लिए भारत आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें