
एग्रो कार्पोरेशन को स्वदेशी की भावना को बढ़ावा देना चाहिये
एग्रो कार्पोरेशन कर्मचारी संघ के रजत जयंती सम्मान समारोह में श्री विजयवर्गीय का संबोधन
Bhopal: Tuesday, December 21, 2010:
--------------------------------------------------------------------------------
एम.पी. स्टेट एग्रो कार्पोरेशन कर्मचारी/अधिकारी संघ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता निगम के अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान ने की।
समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एग्रो ने काफी अच्छा कार्य किया है और घाटे से उबरकर आज लाभ में आ गया है, आगे भी एग्रो को और अच्छा कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी की भावना को बढ़ावा देना चाहिये। कर्मचारी संघ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन का 25 वर्ष तक जीवन्त रहना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने निगम से जुड़े पुराने अध्यक्षों, पुराने प्रबंध संचालकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए संघ की सराहना की।
निगम के अध्यक्ष रामकिशन चौहान ने कहा कि कर्मचारियों को और अधिक परिश्रम से कार्य करना चाहिये उनको गरीब किसानों की मजबूरियां समझकर उनका हल करना चाहिये। श्री चौहान ने कहा कि एग्रो को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है। रजत जयंती वर्ष पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
निगम के प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव ने निगम के कर्मचारी संघ की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब तक संघ और प्रबंधन एक साथ होंगे तभी संस्था का अस्तित्व बना रहता है । यदि दोनों चीज आपने सामने होती हैं तो उसमें संस्था डूब जाती है ।
मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं उपाध्यक्ष गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड श्री शिव चौबे ने कहा कि मैंने कर्मचारी के रूप में निगम मण्डल कर्मचारी महासंघ के बैनर के नीचे संघर्ष किया है। एग्रो संघ का 25 वर्ष का सफर बड़ा संघर्षपूर्ण रहा है। संगठन ने नई ऊंचाईयों को स्पर्श किया है ।
निगम मण्डल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि एग्रो पिछले 3 सालों में 9 करोड़ के घाटे से उबरकर 8 करोड़ के लाभ में आया है इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं ।
निगम के अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान ने श्री कैलाश विजयवर्गीय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री कैलाश विजयवर्गीय ने निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान सिंह सोंती, पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान, निगम के पूर्व प्रबंध संचालकों डॉ. पुखराज मारू, श्री एच.जी. ओबराय, डॉ. व्ही.एस. निरंजन, श्री के.के. तिवारी, वर्तमान प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । निगम के अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान ने निगम के पूर्व श्रेष्ठ अधिकारियों, श्रेष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधकों, श्रेष्ठ जिला प्रबंधकों, सेवानिवृत्त संघ कार्यकर्ताओं और वर्तमान संघ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत संघ के पदाधिकारियों और निगम के अधिकारियों ने किया। संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर परसाई ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष सक्सेना एवं आभार रामनारायण चौहान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में विभिन्न ट्रेड युनियनों, निगमों मण्डलों, शासकीय कर्मचारी संघ, केन्द्रीय कर्मचारियों ने नेतागण उपस्थित थे। समारोह में प्रदेश के सभी 50 जिलों के निगम कर्मचारियों ने भाग लिया।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें