मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

विंध्य हर्बल्स राष्ट्रीय वन मेला 24 दिसम्बर से

विंध्य हर्बल्स राष्ट्रीय वन मेला 24 दिसम्बर से

वनोपज की दुर्लभ प्रजातियां और उत्पाद प्रदर्शित होंगे
Bhopal: Tuesday, December 21, 2010:

--------------------------------------------------------------------------------


लघु वनोपज की दुर्लभ प्रजातियों और उत्पादों का एक स्थान पर प्रदर्शन का प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन विंध्य हर्बल्स राष्ट्रीय वन मेला 24 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। इस बार के वन मेले में आँवला और शहद उत्पादों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जायेगा। मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास सारंग ने यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास सारंग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और लघु वनोपज की दुर्लभ प्रजातियों और उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिये पिछले एक दशक से राष्ट्रीय वन मेले में पूरे देश में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से जटिल बीमारियों के पारम्परिक इलाज पद्धतियां भी प्रदर्शित की जाती हैं। राष्ट्रीय वन मेला 24 से 27 दिसम्बर तक दशहरा मैदान बिट्टन मार्केट में आयोजित किया जायेगा।

श्री सांरग ने बताया कि इस मेले के आयोजन में जहां प्रदेश भर के लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों के उत्पादक, प्रसंस्करणकर्ता एवं प्राथमिक लघु वनोपज समितियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं वहीं लधु वनोपज एवं पादप चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार एवं विभिन्न विधायें भी देखने को मिलती है। प्रदेश के अलावा देश के अन्य प्रदेशों से भी उत्पादक, प्रसंस्करणकर्ता एवं वनोपज समितियां इस आयोजन में उत्सुकता से भाग लेती हैं। देश भर में यह अपने आप में एक अनूठा आयोजन है जो कि लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों से संबंधित व्यक्ति एवं संस्थाओं को आपसी समन्वय एवं संपर्क का एक मंच एवं संवाद स्थल प्रदान करता है। इस वर्ष वन मेले में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ से भी भागीदार प्रधार रहे हैं।





--------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें