शनिवार, 25 दिसंबर 2010

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 87 साल के हो गए। इस अवसर पर उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत र


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 87 साल के हो गए। इस अवसर पर उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ की माँग की।

पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने वाजपेयी के निवास स्थान पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री देश के प्रति अपने योगदानों को लेकर भारत रत्न पाने के हकदार बन गए हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश संसदीय लोकतंत्र के प्रति वाजपेयी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता। अतएव मैं सरकार से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का विनम्र अनुरोध करता हूँ।’ पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘जब भारतीय राजनीति में मूल्यों का सतत पतन हो रहा है, वाजपेयी ऐसे नेता हैं जो पिछले 50 वर्षों तक इन मूल्यों के प्रति कटिबद्ध रहे।’

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘हरेक को उन्हें यह सम्मान दिलाने के लिए दलगत भावना से ऊपर उठना चाहिए क्योंकि आज के समय में उनसे बड़ा नेता कोई नहीं है।’ जसवंत सिंह ने वाजपेयी को अपने नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने उस अवधि को ‘अपने जीवन का महान काल’ बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें