शनिवार, 25 दिसंबर 2010
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 20480 शतरंज खिलाड़ियों ने एक छत के नीचे शतरंज खेलकर दुनिया में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 20480 शतरंज खिलाड़ियों ने एक छत के नीचे शतरंज खेलकर दुनिया में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इन खिलाड़ियों ने मैक्सिको के रिकॉर्ड को तोड़ 'गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
मैक्सिको ने वर्ष 2006 में ये रिकॉर्ड कायम किया था। मैक्सिको सिटी में हुए उस मुकाबले में 13446 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
गुजरात में हुई इस प्रतियोगिता के लिए 92 हजार लोगों ने अपने नाम दिए थे और आखिर में 20480 लोगों को इस रिकॉर्ड का हिस्सा बनने का अवसर मिला। इन लोगों को समूहों में बाँटकर, हर समूह के साथ एक या दो चेस मास्टरों ने शतरंज खेली।
मुकाबला : इस प्रतियोगिता के लिए 'गुजरात चेस एसोसिएशन' ने 1200 चैस मास्टरों को बुलाया था। इन मुकाबलों के बाद फाइनल दौर में पहुँचे खिलाड़ियों के साथ विश्व चैपियन विश्वानाथन आनंद ने भी शंतरज खेली।
गुजरात के खेल मंत्री फकीरभाई राघाभाई वघेला ने बीबीसी को बताया कि 24 दिसंबर 2000 को विश्वनाथन आनंद वर्ल्ड चैपियन बने थे इसलिए इस दिन को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
वर्ष 2004 में हुई कॉमनवेल्थ चेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिब्येंदु बरुआ का कहना है कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है।
दिब्येंदु बरुआ ने बीबीसी को बताया, 'ये रिकॉर्ड टूटा है तो दूसरा रिकॉर्ड कायम हो जाएगा लेकिन इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का शामिल होना ये दर्शाता है लोगों की शतरंज में दिलचस्पी बढ़ रही है और लोग जागरूक हो रहें हैं। अगर अन्य शहरों में ऐसी प्रतियोगिताएँ की जाती है तो इससे शतरंज की लोकप्रियता और बढ़ेगी।'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें