सोमवार, 27 दिसंबर 2010

पर्यटन विकास निगम के अकाउंट से गायब 1.87 करोड़ रुपए का मिला सुराग

पर्यटन विकास निगम के अकाउंट से गायब 1.87 करोड़ रुपए का मिला सुराग
भोपाल 27 दिसंबर 2010। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अकाउंट से एक करोड़ 87 लाख रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में एसटीएफ को अहम सुराग मिल गए हैं। अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर की जिस बैंक शाखा में खाता खोलकर शातिरों ने इतनी बड़ी रकम उड़ाई है, पुलिस ने वहां के सीसीटीवी फुटेज सहित खाता धारक के बारे में जानकारी जुटा ली है।
एसटीएफ को यह भी पता चल गया है कि आरोपी ने ईटानगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में सितंबर महीने में अकाउंट खुलवाया था। नवंबर तक अलग-अलग तारीखों में उसने यह रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके अलावा आरोपी ने ईटानगर के कुछ एटीएम से भी रुपए निकाले हैं, पुलिस को उन एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं।
खाता किस दिन खुला उस दिन के बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। एसटीएफ डीआईजी संजीव शमी का कहना है कि अहम सुराग मिल गए हैं, लेकिन अभी ज्यादा कुछ बताना ठीक नहीं होगा। हफ्तेभर के भीतर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले पर्यटन विकास निगम के टीटी नगर स्थित एसबीआई शाखा में एक करोड़ 87 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। निगम का कर्मचारी जब चेक लेकर बैंक गया तो उसे पता चला कि उस चेक क्रमांक से भुगतान पहले ही कर दिया गया है। खास बात यह है कि आरोपी ने निगम के चेक की हुबहू कापी बनाकर उसमें फर्जी हस्ताक्षर से इतनी बड़ी रकम अपने खाते में डाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें