दुष्कर्म के बाद गर्भपात करा आरोपी फरार
भिण्ड 1 नवम्बर 2010। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमार में एक युवक सजातीय गांव की ही लडकी को शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
लडकी के गर्भवतीं होने पर युवक ने अपने पिता के सहयोग से उसका गर्भपात करा दिया। भिण्ड देहात थाना ने पीडित लडकी की रिपोर्ट पर पिता पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन ने आज यहां बताया कि भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमार की ।6 वर्षीय लडकी को गावं के ही मुकेश कडेरा ने शादी का झांसा देकर उसे अपने चंगुल में फाँस लिया और एक साल तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपने पिता रामसनेही के सहयोग से भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में ले गया जहां एक नर्स से बात कर के लडकी को बेहोशी का इंजेक्शन लगवाकर उसका गर्भपात करा दिया। जब सारा मामला निबट गया तो पिता पुत्र पीडित लडकी को मोटर सायकिल पर बिठाकर गावं ले गये जहां लडकी को उसके घर छोड दिया। पीडिता की रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ गर्भपात का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें