सोमवार, 1 नवंबर 2010

डंडों से मार कर वृद्ध दंपति की हत्या

डंडों से मार कर वृद्ध दंपति की हत्या
भोपाल, 31 अक्टूबर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध दंपति की हत्या कर दी। इस वारदात में दंपति का बेटा घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने खजूरी थाना क्षेत्र के फंदा इलाके में रहने वाले मांगी लाल, उनकी पत्नी फूल कुंवर और बेटे भद्र सिंह पर सोते समय डंडों से हमला कर दिया। हमले में मांगी लाल और उनकी पत्नी की मौत हो गई है, जबकि भद्र सिंह घायल है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खजूरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें