शनिवार, 20 नवंबर 2010

नर्मदा नदी में नाव पलटी मां-बेटी की हुई मृत्यु

नर्मदा नदी में नाव पलटी मां-बेटी की हुई मृत्यु
रायसेन 20 नवंबर 2010। पड़ोसी होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से पास के डूमर मुआर गांव आने के प्रयास में कल रात कथित रूप से 13 लोगों से भरी छोटी नाव के नर्मदा नदी में पलटने से एक महिला और उसकी छह माह की बेटी की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई जबकि नाव में सवार शेष 11 लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेन्द्र तिवारी एवं बरेली के तहसीलदार एस एल सोलंकी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में मारी गई महिला और छह महीने की बच्ची की पहचान नन्ही बाई और मुन्नी के रूप में हुई है, जबकि नाव पर सवार अन्य ग्यारह लोग तैर कर बच निकले।
गोताखोरों ने बच्ची का शव तो निकाल लिया है, लेकिन नन्ही बाई के शव की तलाश की जा रही है। वह डूमर मुआर में अपने मायके आ रही थी। उन्होंने कहा कि रात में नर्मदा नदी में नाव चलाने के प्रतिबंध की वजह से ये लोग बिना नाविक की छोटी नाव में सवार होकर कल रात लगभग नौ बजे सोहागपुर की ओर से डूमर मुआर आने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन नदी के बीच में आकर यह असन्तुलित होकर पलट गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें