शनिवार, 20 नवंबर 2010

सरकार को लगाया एक करोड़ का चूना

सरकार को लगाया एक करोड़ का चूना

ईओडब्ल्यू ने कृषि विभाग, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट कारपोरेशन, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ एवं तिलहन संघ सतना के सोलह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर करीब एक करोड़ रुपए की हानि पहुंचाने का आरोप है।

ईओडब्ल्यू को यह शिकायत मिली थी कि कृषि विभाग, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट कारपोरेशन, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ, तिलहन संघ सतना के तत्कालीन अधिकारियों सहित किसान क्रय-विक्रय समिति के प्रोप्राइटर व किसान एग्रो सीड एजेंसी सतना के प्रोप्राइटर सहित सोलह आरोपियों ने षड़यंत्र कर एक करोड़ की शासकीय राशि का गबन किया है। जांच में पाया गया कि 2004 से 2007 के बीच कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक पद पर रहते हुए बीपी तिवारी द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ षड़यंत्र कर दस्तावेजों में हेराफेरी की है। ऐसा कर बीज निगम सतना से सोयाबीन बीज प्राप्त होना दर्शाकर आइसोपाम योजना के अंतर्गत बीज वितरण पर अनुदान का प्रावधान नहीं होने के बावजूद अनुदान राशि का भुगतान किया था। संबंधित संस्थाओं द्वारा बीज प्राप्त न होने का प्रमाण पत्र देने के उपरांत भी राशि का भुगतान कर दिया गया। कई बिलों का अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दो-दो बार भुगतान कर निर्धारित मात्रा से अधिक बीज पर अनुदान देकर भी गड़बड़ी की थी। सहकारी समिति चांदपुर द्वारा कोई बीज प्रदाय न करने के उपरांत भी भुगतान करने, एमपी एग्रो सतना को बगैर बीज वितरण के फर्जी भुगतान करने, निजी विक्रेताओं को योजनाओं से अनुदान देने का प्रावधान न होने के बावजूद भुगतान कर शासकीय राशि का गबन किया है। ऐसा कर अधिकारियों ने अवैध लाभ अर्जित किया है। आरोपियों द्वारा मप्र राज्य तिलहन संघ सतना को तिलहन योजना से भुगतान किया गया, जबकि प्रजनक बीज का अनुदान बगैर उत्पादन कार्यक्रम के नहीं करने का शासन का आदेश है। उक्त अवधि में आरोपियों द्वारा आकस्मिक व्यय हेतु योजनाओं में प्राप्त वित्तीय लक्ष्य से कई गुना भुगतान राशि का व्यय किया जाना पाया गया है।

ईओडब्ल्यू ने इस मामले में उप संचालक कृषि सतना बीपी तिवारी, आरके पांडे, जेपी मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी अभय जैन, अनिल सिंह, वृंदावन मिश्रा, तत्कालीन सहायक लेखाधिकारी अर्जुन सिंह, स्टोर कीपर आरडी तिवारी, राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम के रेवरा सतना के प्रभारी भूपाल सिंह पटेल, पीआरएस चौहान, लेखाधिकारी रेवरा कमलभान सिंह, सहायक लेखाधिकारी रूप सिंह यादव, जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट कारपोरेशन एके साहू, स्टोर कीपर यूआर सिंह, किसान क्रय-विक्रय समिति त्रिवेणी रूप सिंह, प्रसून सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें